नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है, जो फरवरी 2025 तक रहेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के तीन सिर नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ में दिखे हाथी का है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। असल में यह वीडियो प्रयागराज का नहीं है, बल्कि थाईलैंड के अयुत्या खोन महोत्सव 2024 का है। वीडियो में दिख रहे हाथी के दो सिर नकली हैं। वीडियो को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Adv Rajveer Yaduvanshi ने (आर्काइव लिंक) वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, महाकुंभ प्रयागराज में दर्शन हवा तीन सिर वाले अद्भुत गजानंद का #trendingreels #viralreels #reelschallenge #reelsvideoシ #reelsviralシ #trendingreelsvideo “

पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से उनके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती फोटो Thai Culture to the World नाम के फेसबुक पेज पर मिली। तस्वीर 2 जून 2024 को अपलोड की हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर थाईलैंड के अयुत्या खोन महोत्सव 2024 का है।

हमें वायरल वीडियो Ayutthaya Tourism and Sports नाम के फेसबुक पेज पर मिला। 31 मई 2024 को शेयर वीडियो में इसे थाईलैंड का बताया गया है। साथ ही वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि हाथी के दो सिर नकली हैं।
वायरल वीडियो से जुड़े और तस्वीरें कई यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर मिले, जहां इसे थाईलैंड के अयुत्या खोन महोत्सव का बताया गया है।
सर्च करने पर हमें elephantpalace.com की वेबसाइट मिली, जिसमें तीन सिर वाले हाथी के बारे में बताया गया है । 7 अप्रैल 2023 को प्रकाशित खबर में बताया गया, फोम से हाथी का सिर बनाया गया जाता है और दांत का भाग कपड़े से बना होता है। असली हाथी के सिर के साथ नकली सिर जोड़ने से पहले हाथी को एक सप्ताह प्रशिक्षित किया जाता है,ताकि हाथी को इसकी आदत हो सके।
हमने वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का कुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो यहां का नहीं है। अभी यहां महाकुंभ मेले की तैयारी चल रही है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को फेसबुक पर 3 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को लखनऊ का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले से जोड़कर एक तीन सिर वाले हाथी के वीडियो को शेयर किया जा रहा है। जांच में पता चला कि वीडियो थाईलैंड के एक उत्सव का है और वीडियो में दिख रहे हाथी का एक सिर असली है, बाकी के दोनों सिर फोम और कपड़े से बनाये गए हैं। वीडियो को अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
यह कहानी मूल रूप से [विश्वास न्यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी { https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-three-headed-elephant-video-is-not-from-prayagraj-mahakumbh-2025/} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX