नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया साइबर ठगी का जरिया बनता जा रहा है। अब कुछ यूजर्स ने नकली नोट बेचने का दावा करते हुए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट किए हैं। इनके साथ में एक संपर्क नंबर दिया गया है। दावा किया गया है कि असली एक रुपये के बदले में नकली पांच रुपये मिलेंगे। वीडियो पांच सौ के नए नोटों के बंडलों को देखा जा सकता है, जबकि कुछ में सौ और दो सौ के नोटों के बंडल भी दिखाए गए हैं। वीडियो में इनको बिल्कुल असली जैसे दिखने वाले नकली नोट बताया जा रहा है।
जांच में पता चला कि नकली नोट का लालच देकर साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने ऐसे ही एक आरोपी को पकड़ा था, जो सोशल मीडिया के जरिए नकली नोट बेचने का दावा कर लोगों से ठगी कर रहा था।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Currency Seller ने 29 जनवरी, 2025 को एक वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया। उस पर लिखा है, “एक लाख रुपये में 5 लाख रुपये की सेकंड सीरीज करेंसी खरीदें।” इस पर संपर्क के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है।

कुछ इसी तरह के दावे के साथ वीडियो व तस्वीरें कुछ अन्य फेसबुक यूजर्स ने पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर अलग-अलग नंबर दिए हैं।

इस ग्रुप पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह का दावा किया है।
फेसबुक के second series currency note (आर्काइव लिंक) और Indian black money (आर्काइव लिंक) ग्रुप्स पर भी इसी तरह के दावे किए गए हैं।
कुठ इसी तरह के वीडियो व तस्वीरें पोस्ट कर इंस्टाग्राम यूजर्स prakash_bishnoi6475 (आर्काइव लिंक), second_series_currency__15_ava (आर्काइव लिंक) और currency_genuinedealer (आर्काइव लिंक) ने दावा किया है।

पड़ताल
सबसे पहले हमने इंस्टाग्राम यूजर prakash_bishnoi6475 के वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें दिख रहे नोट बिल्कुल असली लग रहे थे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने मैसेज के जरिए यूजर से संपर्क किया। हमने उससे खरीदार बनकर बात की और 10 हजार रुपये की करंसी मांगी। उसने कहा कि यह सेकंड करंसी है, जो असली जैसी ही लगती है। उसने गारंटी दी कि यह नोट कहीं भी चल जाएंगे। ये एक हजार के पांच हजार मिलेंगे यानी दो हजार के 10 हजार। ठग ने कुरियर अमेजन से भिजवाने का वादा किया और कहा कि नोट कपड़े में लपेटकर भेजे जाएंगे। हमने जब उससे कैश ऑन डिलीवरी की बात की तो उसने मना कर दिया। उसने एडवासं पेमेंट देने की बात की और स्कैनर भेजने की बात कही। साथ ही यह भी वादा किया कि डिलीवरी तीन दिन में हो जाएगी और हमारा पता मांगा।
इसके बाद कीवर्ड से सर्च करने पर दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 17 मार्च, 2023 को इस फ्रॉड से संबंधित एक खबर छपी मिली। इसके अनुसार, “राजस्थान से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो असली नोटों को नकली बताकर ठगी करता था। उसने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए नकली नोट बेचने की पोस्ट की। इसमें नोटों की होम डिलीवरी का वादा किया गया। पोस्ट में वीडियो भी शेयर किए गए। वीडियो व पोस्ट देखने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसकी जांच की तो राजस्थान के जालौर से युवक को पकड़ा गया।”
रिपोर्ट के मुताबिक, “इसके लिए जांच अधिकारी ने उससे ग्राहक बनकर बात की और 6 हजार रुपये की मांग की। इसके बदले में ठग ने उनसे पहले 3 हजार रुपये ऑनलाइन भेजने को कहे। पेमेंट मिलने के दो दिन बाद डिलीवरी भेजने का वादा किया गया। जांच अधिकारी ने तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन डिलीवरी नहीं मिली। ठग असली और चिल्ड्रेन बैंक करेंसी के नोट को मिलाकर वीडियो बनाता था। वीडियो में असली नोट नकली बताकर दिखाए जाते थे, जबकि गड्डियों में नकली नोट होते थे।”

दैनिक जागरण और इंडियाटीवी की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है।
इस बारे में हमने दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी से बात की। उनका कहना है कि यह एक साइबर फ्रॉड है। जालसाज असली नोटों को नकली बताकर रुपये ऐंठ रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
ठगी का तरीका
– असली नोट दिखाकर नकली नोट बताते हैं
– गड्डी में नकली नोट भी छुपाकर रख देते हैं
– एक हजार के बदले दो या पांच हजार के नकली नोट देने का वादा करते हैं
– ऑनलाइन एडवांस पेमेंट मांगते हैं
– डिलीवरी दो से तीन दिन में देने का वादा करते हैं
– पेमेंट मिलने के बाद फिर फोन नहीं उठाते
गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कॉपी में नकली करेंसी से संबंधित सजा के बारे में दिया गया है। इसमें धारा 180 के बारे में लिखा है, जो कोई अपने पास जानबूझकर नकली सिक्का, स्टाम्प, करेंसी नोट या बैंक नोट रखता है और उसे असली के रूप में उपयोग करता है, तो उसे सात वर्ष की जेल, या जुर्माने, या दोनों से दंडित किया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति यह सिद्ध कर दे कि उसके पास जाली या नकली सिक्का, स्टाम्प, करेंसी नोट या बैंक नोट वैध स्रोत से आया है, तो यह इस धारा के अंतर्गत अपराध नहीं माना जाएगा।
जबकि धारा 179 के तहत जो कोई भी यह जानते हुए वह नकली हैं, नकली सिक्के, स्टाम्प, करेंसी नोट या बैंक नोट का आयात-निर्यात या किसी को बेचेगा या खरीदेगा या प्राप्त करेगा या उसे असली के रूप में तस्करी या उपयोग करेगा, उसे आजीवन कारावास या 10 साल तक की सजा और जुर्माना होगा।

फेक करंसी बेचने वाले यूजर की प्रोफाइल Currency Seller को हमने स्कैन किया। इस पर इसी तरह के कई वीडियो फोन नंबर के साथ पोस्ट किए गए हैं।
निष्कर्ष
साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर असली नोटों के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि एक हजार असली रुपये के बदले में पांच हजार के नकली नोट मिलेंगे। इस तरह से ठग लोगों को फंसा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस तरह की ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था।
यह कहानी मूल रूप से [विश्वास न्यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी https://www.vishvasnews.com/scam/fact-check-cybercriminals-using-fake-currency-scams-stay-alert/} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8