त्रिवेणी संगम में ‘अमृत स्नान’ के लिए उमड़ी भीड़, योगी ने की ये अपील

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में ‘अमृत स्नान’ के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोगों से खास अपील की है।

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान 40 करोड़ से अधिक लोगों के स्‍नान करने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास नहीं करें।’

योगी ने आगे लिखा कि आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा कि यह दुखद घटना है। जो भी  हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है।

जानकारी हो कि प्रयागराज में संगम पर बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए मेला मैदान के अंदर स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के कारण भीड़ का दबाव बढ़ने पर मेला प्रशासन को लोगों को वापस भेजना पड़ा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8