सीएमपीडीआई 90 छात्र-छात्राओं का करेगा कौशल विकास

झारखंड
Spread the love

  • इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर एकाउंटेंट्स फाउंडेशन से किया एमओए

रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय 90 छात्र-छात्राओं को ‘सीनियर एसोसिएट-ट्रांजेक्शनल फाइनेंशियल एंड एकाउंटिंग’ के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह काम निगमित समाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर एकाउंटेंट्स (आईसीए) फाउंडेशन, कोलकाता के साथ एक समझौते ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया है।

इस कार्यक्रम के तहत रांची और इसके आसपास के क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित व जरूरतमंद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा और आईसीए फाउंडेशन के रजनीश पांडे ने समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया।

ज्ञात हो कि एक वर्ष के प्रासंगिक अनुभव के साथ वाणिज्य/लेखा/वित्त में स्नातक डिग्री की योग्यता रखने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवा या चार साल के प्रासंगिक अनुभव के साथ 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय धारक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चार महीने का एक अल्पकालिक गैर-आवासीय पाठ्यक्रम होगा। प्रशिक्षण रांची स्थित आईसीए फाउंडेशन में दिया जाना है। पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण माॅड्यूल और प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) स्तर में निर्दिष्ट मानकों और रोजगार की भूमिका के लिए सेक्टर कौशल परिषद (एसएससी) के दिशानिर्देशों के अनुसार मान्य होंगे। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य रांची के एससी और एसटी युवाओं को वित्तीय और लेखा लेनदेन में कौशल से लैस करने और उनकी रोजगार क्षमता और आर्थिक संभावनाओं में बढ़ोतरी करना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8