औचक निरीक्षण में अंचल अधिकारी पाये गये अनुपस्थित, शो-कॉज और वेतन रोकने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • प्रखंड के प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करें : उपायुक्त
  • बेहतर कार्य प्रगति के लिए उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने 10 दिसंबर, 2024 को कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में अंचल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्‍त ने उन्‍हें शो कॉज करने और वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कर्मियों की उपस्थिति की जांच

शाम करीब 4.30 बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही उपायुक्त ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस मंगवाकर पदाधिकारियों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। प्रखंड कार्यालय में बारी-बारी से सभी कर्मियों की उपस्थिति जांचते हुए उन्होंने बीडीओ को अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

आमजनों की समस्या का हो निष्पादन

अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाये गये। उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी को शो-कॉज करने और वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। कांके अंचल के अमीन रामलाल महतो के 9 एवं 10 दिसंबर, 2024 को हेहल अंचल में कार्य किये जाने को सत्यापित कराने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। श्री भजन्त्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय आयें। पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से कार्य करते हुए आमजनों की समस्याओं का निष्पादन करें।

लोगों को चक्‍कर नहीं काटना पड़े

उपायुक्त द्वारा प्रखंड और अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई। मौजूदा एवं पिछले वित्तीय वर्ष में अबुआ आवास का लक्ष्य और कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने त्वरित गति से आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उपायुक्त द्वारा किस्त के भुगतान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। अंचल अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिनिश्चत करें कि आमजनों को बेवजह कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े।

अलाव की समुचित व्यवस्था करें

बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त द्वारा कांके प्रखंड के प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बात भी ध्यान रखें कि ठंड में रात्रि में कोई भी खुले जगह में न रहे।

समुचित साफ-सफाई का निर्देश

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने बीडीओ से पानी, बिजली, शौचालय, सोलर सिस्टम आदि व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ, बीएसओ, बीपीओ, सीएससी सहित अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों के कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

उपायुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी पालियों में चिकित्सकों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच करते हुए सभी को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी वार्डों में पानी, साफ-सफाई, जेनरेटर, सोलर सिस्टम एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX