सीएमपीडीआई में सीएसआर पर कार्यशाला का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई ने पिछले दशक में की गयी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के प्रभाव की समीक्षा और आकलन के लिए संस्थान के ‘स्वर्णरेखा हॉल’ में सीएसआर एपेक्स समिति के सदस्यों और क्षेत्रीय संस्थान के स्तर पर उप-समिति के सदस्यों के लिए सीएसआर पर एक-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 के तहत 1 अप्रैल, 2014 से सीएसआर के अनिवार्य रूप से प्रभावी है।

कार्यशाला में ‘सीएसआर परियोजना की पहचान, कार्यान्वयन, सर्वोत्तम प्रथाएं और उभरते रूझान’ एवं ‘सीएसआर नियम/ऑडिट/जिम्मेदारियां’ थीम पर इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए गए।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मौके पर संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि प्रोएक्टिव सीएसआर हमें संभावित सामाजिक और पर्यावरणीय जोखिमों की पहचान करने एवं उन्हें सम्बोधित करने, सामाजिक दायित्वों को पूरा करने, पीएसयू की सार्वजनिक धारणा को बढ़ाने एवं उन्हें जिम्मेदार और नैतिक संगठनों के रूप में चित्रित करने में मददगार साबित हो सकता है। यह सकारात्मक छवि प्रतिभा को आकर्षित कर सकती है एवं ग्राहक निष्ठा बढ़ा सकती है तथा हितधारकों के साथ रिश्ते मजबूत कर सकती है।

आगे उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार कॉरपारेट के रूप में सीएमपीडीआई को सामुदायिक विकास कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदार होने और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए सीएसआर परियोजनाओं की समय पर पहचान और अनुमोदन की आवश्यकता है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX