एसबीयू में यूनिसेफ के सहयोग से जलवायु परिवर्तन पर कार्यशाला

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में यूनिसेफ के सहयोग से जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता पर युवाओं की भागीदारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन 5 दिसंबर को किया गया। यूनिसेफ की ओर से डब्ल्यूएसएच ऑफिसर सुश्री लक्ष्मी ने मेंटीमीटर प्लेटफॉर्म पर क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर आधुनिक जीवनशैली में लगातार दूषित हो रहे पर्यावरण को वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए यूनिसेफ की स्टेट चीफ डॉ. कनीनिका मित्रा ने जलवायु परिवर्तन पर यूनिसेफ की पहल और वचनबद्धता पर अपने विचार रखे। डब्ल्यूएसएच विशेषज्ञ प्रेमचंद ने जलवायु में हो रहे परिवर्तन पर युवाओं की भागीदारी को आवश्यक करार दिया।

कार्यक्रम में एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने जलवायु परिवर्तन पर उपस्थित श्रोताओं के समक्ष अपने विचार रखा। इस अवसर पर विवि के प्रभारी कुलपति श्रीधर डांडीन, कुलसचिव डॉ. बीके सिंह, डॉ. अरबिंद भंडारी, डॉ. अशोक अस्थाना, डॉ. संदीप, डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. आरोही समेत विवि के अन्यान्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX