- सरला बिरला विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट टॉक आयोजित
रांची। जलवायु परिवर्तन की दिशा में तकनीक का इस्तेमाल काफी कारगर है। यह बातें सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित एक्सपर्ट टॉक के अवसर पर सियूरत टेक्नोलॉजिज (बॉस्टन, अमेरिका) के प्रिंसिपल इंजीनियर डॉ. अशोक पटेल ने 30 दिसंबर को कही। एआई तकनीक की मदद से जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तनों पर भी उन्होंने अपना विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और 3-डी तकनीक को इस दिशा में महत्वपूर्ण करार दिया। इससे कार्बन उत्सर्जन में होनेवाली कमी पर भी उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी।
एडु मार्केटिंग मैथवर्क्स (बॉस्टन, अमेरिका) से आयीं श्रीमती नंदिनी सेन ने मैथवर्क्स के तकनीकी टूल और क्लीन एनर्जी, रोबोटिक्स और एयरक्राफ्ट में इसके एप्लीकेशन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ की इसके ऐप को डाउनलोड कर इसके इस्तेमाल से विद्यार्थियों और शिक्षकों को रिसर्च एवं प्रोजेक्ट में होनेवाले फायदों का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने कार्बन उत्सर्जन कम करने से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि आनेवाले समय में विवि के शोधकर्ताओं को विशेषज्ञ परामर्श के माध्यम से कई तरह के फायदे हासिल होंगे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद करते हुए विवि के प्रभारी कुलपति एस.बी. डांडीन ने इस रिसर्च टॉक की सराहना की। जलवायु परिवर्तन की दिशा में वैश्विक भूमिका और रिसर्च को महत्वपूर्ण बताया। स्वागत भाषण डॉ. वीएनएल दुर्गा ने दिया।
इस अवसर पर बीआईटी, मेसरा के डीन (रिसर्च) डॉ. सी. जगन्नाथन, डीन डॉ. नीलिमा पाठक, डीन डॉ. संदीप कुमार, डॉ. आर.एम. झा, डॉ. गौतम तांती, प्रवीण कुमार, हरिबाबू शुक्ला समेत विवि के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस एक्सपर्ट टॉक के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX