- संभावित दौरे को लेकर उप विकास आयुक्त एवं नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों संग बैठक की
पलामू। नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत हुए कार्यों का जायज़ा लेने को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ एल. मुरुगन का दौरा जिले में 23, 24 और 25 दिसंबर को संभावित है। केंद्रीय मंत्री के संभावित दौरे को लेकर गुरुवार को उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद व मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी 5 क्षेत्रों के विभिन्न सूचकांकों की जानकरी ली।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में इस आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े कार्यों का अद्यतन रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गयी। बैठक में मंत्री को कहां-कहां विज़िट करवाया जायेगा, इसपर भी चर्चा की गई। इसके अलावे हरिहरगंज ब्लॉक का अलग से प्रतिवेदन तैयार करने पर बल दिया गया।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तिय समावेशन और कौशल विकास व बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी बिंदुओ पर पीपीटी पर चर्चा की गई। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, पेयजल एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत अन्य मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX