बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की यह फोटो खूब हो रहा वायरल, जानें सच

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसका फैसला दोनों पार्टियां मिलकर करेंगी। उन्होंने सीएम चेहरे के लिए नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया, जिसके बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच गठबंधन राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के साथ-साथ खड़े नीतीश की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो को हाल का बताते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। असल में वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2023 का है। उस दौरान वो इंडी गठबंधन का हिस्सा थे। उन्होंने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। ये बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर हुई थी।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘सुभाष कुमार’ ने 22 दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर दैनिक जागरण की रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 12 अप्रैल 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा 2024 चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ तत्कालीन आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट न्यूज 18 उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 12 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 29 जनवरी 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। हालांकि साल 2022 में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़कर लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया। उनके साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। 28 जनवरी, 2024 को नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर जदयू-भाजपा (एनडीए) की नई सरकार बना ली है और एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा।

न्यूज18 की वेबसाइट पर 24 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “हरियाणा के सूरजकुंड में भाजपा नेताओं के दो दिनों तक मंथन के के साथ ही फिर स्पष्ट कर दिया है गया है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। इस बीच जेडीयू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार का मतलब समझाया है।”

फोटो के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हमने दैनिक जागरण पटना के पॉलिटिकल चीफ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। यह तस्वीर करीब एक साल पुरानी है। उस दौरान वो इंडी गठबंधन का हिस्सा थे और उन्होंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।

अंत में हमने फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को इलाहाबाद का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इंडी नेताओं के साथ नजर आ रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार की वायरल तस्वीर को लेकर पोस्ट भ्रामक है। असल में वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2023 का है। उस दौरान वो इंडी गठबंधन का हिस्सा थे और उन्होंने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। ये बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर हुई थी।

यह कहानी मूल रूप से [विश्‍वास न्‍यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी { https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-viral-photo-of-nitish-kumar-and-rahul-gandhi-is-a-year-old-not-recent/?utm_source=homepage&utm_medium=dktp_s2&utm_campaign=editorpick} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX