वैज्ञानिक नवाचार का भविष्य विभिन्न विषयों के समागम में निहित : प्रो. सुसांता बनर्जी

झारखंड
Spread the love

  • बीआईटी मेसरा में एडवांसिस इन मैटेरियल्स एंड केमिकल साइंसेसपर सेमिनार शुरू

रांची। बीआईटी, मेसरा और मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से “एडवांसिस इन मैटेरियल्स एंड केमिकल साइंसेस” के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ 18 दिसंबर को हुआ। इस सम्मेलन में विश्वभर से प्रमुख शोधकर्ता और नवोन्मेषी शामिल हुए हैं, जो मैटेरियल्स और केमिकल साइंसेस के क्षेत्र में नवीनतम खोजों पर चर्चा करेंगे।

रसायन विभाग की प्रमुख और सम्‍मेलन की संयोजक डॉ. सुमित मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी प्रतिभागियों से आग्रह करती हूं कि वे सक्रिय रूप से भाग लें, विचार साझा करें और सहयोग करें। ज्ञान और दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान के माध्यम से ही हम आज की चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं। एक टिकाऊ एवं तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।’

बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘बीआईटी मेसरा हमेशा से अकादमिक उत्कृष्टता और वैज्ञानिक प्रगति के अग्रणी रहा है। “एडवांसिस इन मैटेरियल्स एंड केमिकल साइंसेस” जैसे आयोजनों के माध्यम से हम एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं, जहां विश्वभर के शोधकर्ता और नवोन्मेषी सहयोग कर सकें, विचार साझा कर सकें। हमारी वर्तमान चुनौतियों का समाधान कर सकें।”

आईआईटी खड़गपुर के संस्थान चेयर प्रोफेसर प्रो. सुसांता बनर्जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा, “वैज्ञानिक नवाचार का भविष्य विभिन्न विषयों के समागम में निहित है। यह अंतर-विषयी सहयोग के माध्यम से ही संभव है कि हम ऊर्जा स्थिरता से लेकर हेल्थ केयर के लिए उन्नत सामग्रियों तक की वैश्विक चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।’

सम्‍मेलन में यूके, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, कनाडा, हांगकांग और बांग्लादेश जैसे देशों के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वक्ता शामिल हैं।

सम्मेलन का आयोजन डॉ. अशोक शेरॉन (डीन, फैकल्टी अफेयर्स, बीआईटी मेसरा) के नेतृत्व में किया जा रहा है। डॉ. सुमित मिश्रा (संयोजक), प्रो. प्रतीम चट्टराज (डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग प्रोफेसर, बीआईटी मेसरा) वरिष्ठ सलाहकार के रूप में और डॉ. प्रदीप कर एवं डॉ. बर्नाली दासगुप्ता घोष आयोजन सचिव के रूपमें सम्मिलित हैं।

सम्मेलन के दौरान 50 से अधिक तकनीकी प्रस्तुतियां और चर्चाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें मैटेरियल्स और केमिकल साइंसेस में हालिया प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा प्रायोजित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर और मौखिक प्रस्तुतियों के लिए 6 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें नकद पुरस्कार भी शामिल हैं।

यह सम्मेलन बीआईटी मेसरा की बहु-विषयी अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह अकादमिक और उद्योग जगत के बीच संवाद और सहयोग के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य करेगा।

सम्मेलन में इसपर चर्चा

  • एडवांस्ड पॉलिमर्स
  • एडवांस्ड ग्लास और सिरेमिक्स
  • ऊर्जा और फंक्शनल मैटेरियल्स
  • उभरती और हाइब्रिड सामग्रियां
  • अंतर-विषयी क्षेत्रों में मैटेरियल्स

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *