गोलियों की तड़-तड़ाहट से दहल उठा शहर, अपराधियों ने की युवक की हत्‍या

झारखंड अपराध
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। गोलियों की तड़-तड़ाहट से श्री वंशीधर नगर शहर दहल उठा। शहर के गोसाईबाग में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान गढ़वा के सोनपुरा निवासी सुरेश राम पासवान के पुत्र सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृत युवक के कमर से देशी कट्टा को बरामद किया है। घटनास्थल से बाईक व आठ खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोसाईबाग में एक बाईक से दो लोग पहुंचे थे। लाईन होटल के समीप बाईक रोककर एक बाईक में हवा लेने लगा। दूसरा गुटखा लेने गुमटी के पास गया था। इसी बीच दूसरी बाईक पर भी दो अपराधी लाईन होटल के पास पहुंचे। बाईक खड़ा कर गुटखा लेने गये सत्येन्द्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इससे सत्येन्द्र कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे युवक ने भाग कर जान बचाई।

फायरिंग करने के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों अपराधी बाईक पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

मृत युवक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कमर से देशी कट्टा बरामद किया। आठ खोखा एवं एक ग्लैमर बाइक भी बरामद किया है। उधर, घटना के बाद शहर में भय का माहौल है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX