जमशेदपुर। टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर को वॉक ए थॉन का आयोजन किया। इस वॉक ए थॉन का उद्देश्य लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना था। वॉक ए थॉन को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेज) डॉ. विनीता सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस आयोजन में मेडिकल क्षेत्र के लगभग 300 पेशेवर, नर्सिंग स्टाफ और छात्र उत्साहपूर्वक शामिल हुए। वॉक ए थॉन सुबह 6:30 बजे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) से शुरू हुई। यह रेड क्रॉस सर्कल होते हुए कोविड वॉरियर पार्क तक पहुंची, जहां नर्सिंग छात्रों ने एड्स जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावशाली ‘नुक्कड़ नाटक’ प्रस्तुत किया। वॉक ए थॉन का समापन वापस टाटा मेन हॉस्पिटल पर हुआ।
टाटा मेन हॉस्पिटल में एड्स उपचार के लिए एक विशेष एचआईवी नोडल सेंटर है, जहां मरीजों का पूर्ण इलाज किया जाता है। यहां मरीजों की एचआईवी जांच प्रोटोकॉल के अनुसार की जाती है और उन्हें हर महीने एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (एआरटी) प्रदान की जाती है, जिससे एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ और सामान्य जीवन जीने में सहायता मिलती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX