शौर्य भट्टाचार्य और उनकी टीम ने टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का प्रो-ऐम इवेंट जीता

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। दिल्ली के पेशेवर खिलाड़ी शौर्य भट्टाचार्य और उनकी टीम ने टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2024 का प्रो-ऐम इवेंट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

शौर्य ने अपनी टीम को प्रो-ऐम इवेंट में 52 के कुल स्कोर के साथ जीत दिलाई। शौर्य की टीम में एमेच्योर खिलाड़ी शंतनु वर्मा, सुश्री तामन्ना जीत सिंह और सुश्री मोनिका लुकटूके शामिल थे।

फरीदाबाद के पेशेवर खिलाड़ी अभिनव लोहन की टीम 52.7 के कुल स्कोर के साथ रनर-अप रही। अभिनव की टीम में एमेच्योर खिलाड़ी डॉ. बलजीत सिंह, धीरज झा और निपम मेहता शामिल थे।

होल नंबर 1 पर क्लोजेस्ट टू द पिन प्रतियोगिता सरजीत झा ने जीती, जिनका टी शॉट पिन से तीन फीट की दूरी पर गिरा।

होल नंबर 17 पर क्लोजेस्ट टू द पिन प्रतियोगिता डॉ. रीता झा ने जीती, जिनका टी शॉट पिन से 14 फीट 8 इंच की दूरी पर गिरा।

होल नंबर 8 पर स्ट्रेट ड्राइव प्रतियोगिता का खिताब श्रीमती माया चौधरी ने जीता, जिन्होंने इसे फेयरवे के केंद्र में खींची गई लाइन पर सटीक तरीके से लैंड किया।

होल नंबर 14 पर स्ट्रेट ड्राइव प्रतियोगिता में गौरव रूंगटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे फेयरवे के केंद्र से मात्र आधे इंच की दूरी पर लैंड किया।

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पेशेवरों के पटिंग प्रतियोगिता का खिताब गगनजीत भुल्लर ने अपने नाम किया। गगनजीत भुल्लर, टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के वर्तमान चैंपियन भी हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX