स्व. रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां बस स्टैंड के समीप खेल मैदान में मंगलवार को स्व. रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह हैं। इसकी जानकारी क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष बिपुल सिंह ने दी।

श्री सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट मैच कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुंडिपुर बनाम कादल के बीच उद्घाटन मैच से आगाज होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को 15 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। उप विजेता टीम को 8 हजार रुपये व ट्राफी दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने खेल प्रेमियों से हजारों की संख्या में पहुंचकर खेल का आनंद लेने की अपील की। टूर्नामेंट के आयोजन में कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत कुमार, सचिव शैलेश पासवान, उप सचिव कमलेश कुमार, संचालक चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष पासवान, उप कोषाध्यक्ष राहुल सिंह सहित अन्य लोग लगे हुए हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX