यात्री ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन आज

झारखंड
Spread the love

संजय यादव

देवघर। पूर्व रेलवे आसनसोल झाझा मुख्य रेल खंड पर स्थित मथुरापुर रेलवे स्टेशन रेलवे को पर्याप्त राजस्व देने वाला स्टेशन है। कोरोना काल में इस लाइन में चलने वाली और मथुरापुर में रुकने वाली हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस एवं सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर को बंद कर दिया गया। इसके कारण मथुरापुर स्टेशन में सुबह 7.30 बजे के बाद 2.30 बजे डाउन और 11.30 बजे के बाद 8 बजे शाम तक अप में कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है। काफी संघर्ष के बाद लोग 25 दिसंबर, 2023 को बंद पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को पुनः चालू करवाने में सफल हुए।

इसके उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने उपस्थित होकर रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इस रूट में अविलंब गैप अवधि में कम से कम दो जोड़ा ईएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए। हालांकि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ। इससे जनता में रोष व्याप्त है।

जानकारी हो कि मथुरापुर, अर्जुन नगर हाल्ट एवं शंकर पुर रेलवे स्टेशन देवीपुर एम्स जाने के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है। एम्स आने-जाने वाले मरीजों के लिए इन स्टेशनों पर अधिक यात्री ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था होना आवश्यक है। इससे रेलवे को राजस्व भी बढ़ेगा। दोआब क्षेत्र सहित बाहर से इलाज के लिए आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए 30 दिसंबर को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल के माध्यम से रेल मंत्री और रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य, आसनसोल रेल मंडल व भारतीय राष्ट्रीय फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव जनार्दन पाण्डेय करेंगे।

श्री पाण्डेय ने कहा कि लोग धरना प्रदर्शन में भाग लें, ताकि रेलवे मथुरापुर रेलवे स्टेशन से रामपुरहाट, दुमका, गोड्डा, बांका, पाकुड़, साहेबगंज, भागलपुर, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग के लिए ट्रेन सुविधा बहाल हो सके। मथुरापुर स्टेशन पर बक्सर-टाटा नगर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अप एवं डाउन में किया जाए। लोकल ईएमयू ट्रेन का परिचालन हो, जिसका ठहराव झाझा आसनसोल के बीच सभी स्टेशनों पर हो।

अर्जुन नगर हाल्ट पर सभी लोकल ट्रेन का ठहराव हो। फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो। मथुरापुर, अर्जुन नगर हाल्ट एवं शंकरपुर स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, पेयजलापूर्ति, प्रतीक्षालय एवं शौचालय की व्यवस्था हो।

मथुरापुर में रेलवे विस्तारीकरण के कारण लगभग 70-80 वर्षो से छोटे दुकान चलाकर जी रहे विस्थापित हुए परिवारों के पुर्नवास की व्यवस्था हो। ध्वस्त मकान -जमीन के लिए प्रति परिवार न्यूनतम 10 लाख मुआवजा मिले। विस्थापितों को दुकान की व्यवस्था कर वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराई जाए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX