- कंपनी मुख्यालय में हर्षोल्लास ‘एनसीडीसी स्थापना दिवस’ मनाया गया
रांची। सीसीएल मुख्यालय में ‘एनसीडीसी स्थापना दिवस’ बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ 7 दिसंबर को मनाया गया। इस कार्यक्रम में सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। श्री सिंह ने कहा कि नेशनल कोल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) ने कोल इंडिया लिमिटेड एवं सीसीएल की नींव को मजबूत किया है। उनके मार्गदर्शन और अनुभव के कारण कंपनी आज देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा कर रही है।
इस कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी अन्य सहायक कंपनियों के पूर्व अध्यक्षों, निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों और एनसीडीसी के पूर्व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन डॉ. एमपी नारायणन, पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, पूर्व सीएमडी (डब्ल्यूसीएल) आरडी रॉय, पूर्व सीएमडी (सीसीएल/सीएमपीडीआई) एस.के. वर्मा, पूर्व सीएमडी (सीसीएल) बी. अकला, पूर्व सीएमडी (सीसीएल) आरपी रिटोलिया और पूर्व चेयरमैन कोल इंडिया एवं पूर्व सीएमडी, सीसीएल गोपाल सिंह शामिल थे।

इनके अलावा, सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहन, निदेशक (परियोजना एवं योजना) सतीश झा और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एनसीडीसी के पूर्व कर्मियों ने सीसीएल की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डाला। अपने अनुभवों व स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर सीसीएल के पूर्व सीएमडी बी अकला ने ‘के.एस. चारी मेमोरियल लेक्चर’ दिया। सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का शॉल, नारियल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान ‘एचआर मैगज़ीन’ का विमोचन किया गया, जिसमें सीसीएल की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के वीडियो की सफलता का जश्न केक काटकर मनाया गया। इसे सीसीएल के फेसबुक अकाउंट पर एक मिलियन से अधिक व्यूज़ मिले हैं।
इस अवसर पर डीएवी गांधीनगर स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सीसीएल के कर्मचारियों द्वारा भी संगीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर एनसीडीसी की यात्रा पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई। धन्यवाद सीसीएल के निदेशक (परियोजना एवं योजना) सतीश झा ने दिया। मंच का संचालन प्रिय रंजन और श्रीमती श्रेया ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX