- बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं तो अनुपस्थित माने जायेंगे कर्मी
- सीडीपीओ सबिता कुमारी वर्मा की अनुपस्थित की जांच होगी
रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री लगातार प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम 11 दिसंबर, 2024 को उन्होंने लगभग शाम चार बजे नामकुम प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ विजय कुमार एवं सीओ कमल किशोर सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
ससमय कार्यालय आयें
प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी/कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के बिना सभी अनुपस्थित माने जायेंगे। ससमय कार्यालय आयें और अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने बीडीओ विजय कुमार एवं सीओ कमल किशोर सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी वर्मा अनुपस्थित पायी गयीं। उपायुक्त ने उनकी अनुपस्थिति अधिकृत है या नहीं, इसे सत्यापित करने का निर्देश दिया।
त्वरित गति से करें निष्पादन
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय में निष्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों की जांच की। उन्होंने लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच करते हुए कहा कि सभी आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रुप से कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। उपायुक्त द्वारा लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का कागजों की जांच कर समय-सीमा के अंदर सही तरीके से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आमलोंगों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए उपायुक्त ने बीडीओ/सीओ एवं सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये व्हाट्सएप नंबर 9430328080 का प्रचार-प्रसार करने को कहा।
यथाशीघ्र लाभ सुनिश्चित करायें
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मनरेगा, 15वें वित्त आयोग सहित अबुआ आवास योजना एवं मंईयां सम्मान योजना की जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को यथाशीघ्र लाभ सुनिश्चित करायें। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए पंचायत फर्स्ट प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट होता है। मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग के तहत योजनाओं से पंचायत के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य करें।
समुचित साफ-सफाई का निर्देश
श्री भजंत्री ने पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई एवं सौदर्यीकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय में पानी, बिजली, शौचालय, सोलर सिस्टम आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गए
उपायुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने चिकित्सकों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। सभी को सससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया। मरीजों से बातचीत कर उन्होंने मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा। स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने इमरजेंसी में फौरन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये। एंबुलेंस में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का उन्होंने विशेष ध्यान रखने को कहा। साथ ही सीएचसी में पानी, साफ-सफाई, जेनरेटर, सोलर सिस्टम एवं अन्य व्यवस्था भी बेहतर करने के निर्देश दिये।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX