छत्तरपुर। लातेहार के डीपीआरओ डॉ चंदन कुमार ने अपने पैतृक गांव देवगन में माता स्वर्गीय फूल कुमारी देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में बुखार, सर्दी, आंख और खांसी की जांच की गई। इसका लाभ करीब 350 से अधिक ग्रामवासियों ने उठाया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ने 200 से अधिक वृद्ध महिला, पुरुष और बच्चों की आंखों का जांच की। उन्हें दवाई उपलब्ध कराई। शिविर में स्पेशलिस्ट डॉ सूरज कुमार, डॉ निधि सिंह चौहान, डॉ राकेश कुमार तरुण ने दर्द, खांसी, बुखार और गला सहित अन्य से पीड़ित करीब 150 से अधिक लोगों की जांच की। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।
डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय गांव वालों की जांच करने के साथ-साथ उन्हें स्वच्छता और स्वस्थ आदतों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस दौरान मौजूद मुख्य रूप में स्वास्थ्य शिविर के लातेहार जिले के डीपीआरओ डॉ चंदन कुमार ने बताया कि आज मेरी माता स्वर्गीय फूल कुमारी की प्रथम पुण्य तिथि है। इस अवसर पर अपने पैतृक गांव देवगन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामवासियों की सेवा का अवसर ढूंढा है। किसी भी रोग के संबंध में पूर्ण रूप से डॉक्टरों से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीमारी की जांच कराना चाहेंगे तो डॉ के निजी अस्पताल में जाकर इलाज करा सकते हैं। शिविर के समापन पर संस्था द्वारा सभी डॉक्टरों को शॉल भेंट किया।
इस मौके पर डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक, डीपीआरओ लातेहार जिला डॉ चंदन कुमार, मुनि लता, शिक्षक अवध बिहारी पासवान, अनिल पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX