सेल के प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित संघर्ष समिति ने दिया धरना

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

भवनाथपुर (गढ़वा)। सेल भवनाथपुर प्रबंधन द्वारा संचालित पांच दशक पूर्व स्थापित क्रशिंग प्लांट के ऑक्शन के बाद कटिंग किए जाने के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति ने प्रशासनिक भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इसका विधायक अनंत प्रताप देव ने समर्थन किया।

धरना को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा क्रशिंग प्लांट हमारे पिता सह स्वर्गीय विधायक शंकर प्रताप देव के सहयोग से स्थापित कराया गया था। आज सेल प्रबंधन ने उस क्रशिंग प्लांट को नीलाम कर कटिंग कराने का काम शुरू किया है, जिसे किसी भी परिस्थिति में नहीं होने दिया जाएगा।

विधायक ने उपायुक्त, मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर कटिंग रोकने की मांग की है। कहा जरूरत पड़ने पर समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे। प्लांट का नीलामी पांच साल पहले ही कर दी गई थी। सभी लोग जानते हैं कि तब विधायक कौन था।

इसके पूर्व विस्थापित संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्यों ने जुलूस निकाल कर प्रशासनिक भवन पर एकदिवसीय धरना दिया। सेल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। उपमहाप्रबंधक को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा।

मांगों में तत्काल नीलामी को रद्द करते हुए प्लांट कटिंग पर रोक लगाने, रैयतौ के साथ पूर्व में किए गए वादों को पूरा करें, रैयतों के साथ किए जा रहे अन्याय को बंद करें, सेल किसी भी काम को करने से पहले रैयतों व मजदूरों से वार्ता करें भी शामिल है।

इस अवसर पर विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र साह, संरक्षक सुशील कुमार चौबे, दीपक जयसवाल, नन्द लाल पाठक मुखिया सिंदुरिया, जयकुमार राम, सुरेश पासवान, अवधेश यादव, विगन साह सहित अन्‍य विस्थापित व मजदूर उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX