- जिला खनन पदाधिकारी को कार्यशैली सुधारने के निर्देश
संजय यादव
देवघर। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सोमवार को हुई। उपायुक्त विशाल सागर ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध बालू उठाव व अवैध खनन की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिला खनन कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। जिला खनन कार्यालय के कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को कार्यशैली सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में कैटेगरी-2 के बालू घाटों को जल्द से जल्द शुरू कराने का आदेश दिया, ताकि अवैध रूप से बालू उठाव के कार्य को बंद किया जा सके।
उपायुक्त विशाल सागर ने पंचयात स्तर पर बने बालू घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने से जुड़े मामलों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ऐसे में मामलों में मुखिया की संलिप्तता पाए जाने पर पंचायती राज अधिनियम के तहत पद से हटाते हुए कार्रवाई करने की बात कही।
उपायुक्त ने देवघर व मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों के अवैध खनन की रोकथाम को लेकर सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया, ताकि अवैध खनन व अवैध बालू उठाव करने वालों पर एफआईआर के साथ सख्त कार्रवाई की जा सके। पंचायत स्तरीय बालू घाटों पर विशेष निगरानी के साथ समय-समय पर छापेमारी अभियान के माध्यम से अवैध खनन करने में सक्रिय लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रवि दास, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX