पलामू। जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीएसओ) उमेश कुमार सिंहा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीसीओ) प्रीति किस्कु को स्पष्टीकरण किया है। यह स्पष्टीकरण वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण किया गया है।
बीडीओ व सीओ को लिखा
दरअसल, खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत जिले के सभी पैक्सों में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया जाना था। इस शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करते हुए उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व की बैठक में निर्देशित किया गया था। इस क्रम में शुभारंभ कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी की तरफ से सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भी लिखा गया था।
मंत्री ने अप्रसन्नता जाहिर की
हालांकि 15 दिसंबर को वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री पाटन के किशुनपुर पैक्स में उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। तब जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु व जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा अनुपस्थित रहे। इसके कारण कार्यक्रम में कठिनाई हुई। इसपर मंत्री की तरफ से अप्रसन्नता जाहिर की गयी।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX