कोरोना वायरस की 2025 में होगी वापसी, आएगी चौथी लहर!

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नयी दिल्ली (पीटीआई)। सोशल मीडिया पर एक न्यूज क्लिप तेजी से शेयर हो रही है। इसमें यूजर्स दावा कर रहे है कि जनवरी 2025 में कोरोना की चौथी लहर वापस आ रही है। वायरल वीडियो क्लिप में रिपब्लिक भारत के एंकर को ये कहते हुए देखा जा सकता है, ‘जानलेवा हो सकती है जनवरी। अगले 40 दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है।’

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो दिसंबर, 2022 का है। यूजर्स दो साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर कर रहे हैं।

दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने दिसंबर 17 को एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “New yaar 2025 सावधान हो जाओ फिर से आ रहा हैं जनवरी में कोरोना का कहर। चीन में रोजाना के हजारों लोगों की जान जा रही हैं” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वहीं, एक अन्य यूजर ने इंस्ट्राग्राम पर 20 दिसंबर, 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि कोरोना 2025 में लौट रहा है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल:

वायरल दावे का सच जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी को सर्च किया। वहां पर हमें 2025 में कोरोना की चौथी वेब को लेकर कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अभी भारत में कोरोना के एक्टिव केस 11 है। वेबसाइट पर 2025 में कोरोना को लेकर कोई एडवाइजरी भी नहीं है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमनें संबंधित की-वर्ड्स से गूगल पर सर्च किया। वहां पर भी हमें कोरोना के 2025 में लौटने की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

डेस्क ने वायरल हो रहे क्लिप का सच जानने के लिए एंकर सैयद सोहेल से बात की, सैयद ने बताया,  “2022 में आई रिपोर्ट के आधार पर कोरोना को लेकर जानकारी दी गई थी। हाल में इस तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है।” हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया वायरल रिपोर्ट 2022 की है, जिसे यूजर्स अभी का बताकर शेयर कर रहे है। डेस्क ने सैयद सोहेल के पिछले 6 महीने के सभी प्रोग्राम को यूट्यूब पर खंगाला, हमें कहीं पर भी वायरल क्लिप नहीं मिली।

2025 में कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली के डॉ. बीआर अंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (ACBR) के निदेशक प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने बताया, “2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई भी अर्लट नहीं है। इसलिए घबराने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। 2024 की तरह 2025 में भी स्थिति सामान्य रहेगी।”

हमारी अब-तक की जांच से यह साफ है कि रिपब्लिक भारत की 2022 की क्लिप को यूजर्स अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार 2025 में कोरोना को लेकर कोई भी अर्लट नहीं है।

यह कहानी मूल रूप से [पीटीआई] द्वारा प्रकाशित की गई थी { https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2129816} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *