रांची। सीआईएल अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2024 की विजेता एमसीएल की टीम रही। सीसीएल के गांधीनगर क्रीड़ांगन में 22 से 24 दिसंबर, 2024 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। झारखंड वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सीसीएल की आयोजन समिति की भूमिका रही।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनसीएल और एमसीएल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एमसीएल की टीम ने एनसीएल को 3-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। चार सेटों में हुए इस मैच में दोनों टीमों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्कोर क्रमशः 26-24, 25-23, 19-25 और 25-17 रहा।
विजेताओं की घोषणा
फाइनल मैच में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुधांशु मोहन साहू को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। उनके बेहतरीन खेल के लिए उन्हें ‘बेस्ट डिफेंडर’ का अवार्ड भी दिया गया।
बेस्ट स्मैशर का पुरस्कार अरुण कुमार वैद्य को मिला। बेस्ट लिफ्टर का पुरस्कार सुजीत कुमार को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में अपने असाधारण खेल कौशल के लिए कुणाल शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से सम्मानित किया गया।
सीएमडी मुख्य अतिथि
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल ना केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता के महत्व को भी दर्शाता है।
विशिष्ट अतिथि हर्ष नाथ मिश्र ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उनके प्रयासों की सराहना की। अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए।
पारा खिलाड़ियों का सम्मान
फाइनल मैच से पहले सिटिंग वॉलीबॉल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पारा खिलाड़ियों ने अपने अदम्य साहस और जज्बे का परिचय दिया। सीएमडी ने पारा खिलाड़ियों के हौसले को सलाम करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX