प्रखंड व अंचल स्तर पर लगेगी पेटी, गड़बड़ियों की करें शिकायत : मंत्री

झारखंड
Spread the love

पलामू। वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को पाटन प्रखंड अंतर्गत मेराल पंचायत के झरीनिमिया गांव में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच जनजाति समाज की संस्कृति को संरक्षित करना है। इस भवन में आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति को समेट कर रखा जायेगा। आदिवासी समुदाय के धुमकुड़िया में ही बैठकर सभी संस्कार तय किये जाते हैं। उनपर चर्चा एवं विचार-विमर्श किए जाते हैं। धुमकुड़िया की परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्ण रखना हमसभी की जिम्मेदारी है।

उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्‍यास

मंत्री ने कहा कि जिस रास्ते से हम यहां पहुंचे हैं, इस कच्ची सड़क को पक्का सड़क में बहुत जल्द तब्दील कर दिया जायेगा। इसके बाद वे नौडीहा पंचायत सचिवालय पहुंचकर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के अस्तित्व में आने से यहां के गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं को सुदृढ़ किया जायेगा।

लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा

मंत्री ने पाटन के ब्लॉक कार्यालय में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घटान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्‍होंने ऊर्जा स्तंभ एवं ओपन जिम का उद्घाटन किया। साईकल स्टैंड सह पार्किंग शेड, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का शिलान्यास किया गया। इसी क्रम में उन्होंने लीनियर प्लांटेशन के तहत पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र, कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 42 समूह के बीच 1.26 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया।

बच्चियों को साईकल बांटी

इसके अलावे 20 से अधिक लाभुकों को सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। बच्चियों के बीच साईकल का वितरण भी किया गया। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री, उप विकास आयुक्त व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अलावे पाटन मोड़ से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के रास्ते में जगह-जगह मंत्री का आमजनों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन वीएलडब्‍ल्‍यू आलोक कुमार पांडेय ने किया।

जीएम को ऑन स्पॉट किया फोन

प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने प्रखंड परिसर में किये गये कार्यों को अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय बताया। उन्होंने कहा कि पाटन अंचल में ज़मीन से जुड़ी समस्याओं को कार्ययोजना बनाकर निष्पादित किया जायेगा। सरकार की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने में हमसभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। अबुआ आवास योजना में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आये, यह संबंधित पदाधिकारी को सुनिश्चित करना होगा।

मंत्री ने मनरेगा योजनाओं को ठीक से कार्यान्वित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में पाटन बीडीओ ने मंत्री से ब्लॉक परिसर में ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत बतायी, ताकि सिलाई मशीन के जरिये स्थानीय महिलाओं को रोजगार की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। इसपर मंत्री ने कार्यक्रम से ही ऑनस्पॉट विभाग के जीएम को फोन कर 15 दिनों के भीतर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर निर्देशित किया।

योजना से आर्थिक क्षति नहीं

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से सरकार को कोई आर्थिक क्षति नहीं होने जा रही है। सरकार सभी माताएं एवं बहनों को उनके खाते में राशि भेजने को लेकर संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कार्य संस्कृति ऐसी होनी चाहिये कि आमजनों को सहूलियत हो।

शिकायतों की समीक्षा होगी

कार्यक्रम में मंत्री ने आमजनों के सुविधा के लिये दो शिकायत पेटी लगाने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में ही दो बक्शा लगाया गया। मंत्री ने कहा कि एक शिकायत पेटी ब्लॉक से जुड़ी शिकायतों के लिए है। दूसरी अंचल से जुड़ी समस्याओं के लिये है। उन्होंने लोगों से इसका उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन पेटियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की जायेगी।

डीडीसी सहित ये मौजूद

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, पाटन बीडीओ-सीओ, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, मुखिया, पूर्व मुखिया, बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *