रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच में पहली बार मंडलीय स्तर में मंडल-1 की महिला शाखाओं के लिय डब्ल्यूपीएल बॉक्स क्रिक्केट का आयोजन कांके रोड स्थित ए स्क्वायर क्लब में किया। इसमें रामगढ़ चेतना विजेता और रांची समर्पण उपविजेता बनी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष सह आयोजक शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानियां ने बताया कि डब्ल्यूपीएल में रांची समर्पण, रांची साउथ जागृति, रामगढ़ चेतना एवं झुमरीतिलैया प्रेरणा ने भाग लिया। एक दिवसीय आयोजन में चारो टीमों ने आपस में मैच खेले। रांची सर्मपण शाखा और रामगढ़ चेतना के बीच फाइनल मैच हुआ। इसमें रामगढ़ चेतना विजेता बनी।
डब्ल्यूपीएल में 7 मैच हुए। संध्या 6 बजे से समापन समारोह सह प्रेजेंटेशन सेरेमनी आरम्भ हुआ। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, खेल जगत से चंचल भट्टाचार्य, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मारवाड़ी सम्मेलन ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुखालय) युवा विशाल पड़िया, प्रांतीय संयोजक युवा विकास अग्रवाल, प्रांतीय कोसधय्श युवा सुगम सरायवाला, मुख्य सौजन्यकर्ता अभय अग्रवाल, प्रांतीय स्थायी आमंत्रित सदस्य युवा हिमांशु केडिया, प्रांतीय सहायक मंत्री युवा श्रेया केडिया मौजूद थे।
अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को एक मोमेंटो प्रदान किया। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ़ दी मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ खिलाडी एवं दबंग ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार दिया। विजेता टीम को विनर कप एवं उपविजेता को रनर अप का ख़िताब दिया।
कार्यकम का संचालन कार्यकम संयोजिका सोभ्य सोमिता, शाखा सचिव शुभा अग्रवाल एवं शाखा पूर्व अध्यक्ष विनीता बियानी ने किया। स्वागत शाखा सचिव सह प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानियां एवं धन्यवाद शुभा अग्रवाल ने किया।
इस अवसर रांची शाखा अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं उनकी टीम, प्रांतीय संयोजक श्वेता भाला, चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं उनकी टीम, अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष सौरव बजाज एवं उनकी टीम, महेश्वरी सभा से किशन शारदा एवं उनकी टीम, मारवाड़ी सहायक समिति रमन बोरा एवं उनकी टीम समेत अन्य कई संस्थाओ से सदस्य मौजूद रहें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX