- सेल, रांची की आरडीसीआईएस, सीईटी और एसएसओ इकाइयों ने गुणवत्ता दिवस मनाया
रांची। विश्व गुणवत्ता दिवस के उपलक्ष्य में सेल, रांची की आरडीसीआईएस, सीईटी और एसएसओ इकाइयों ने गुणवत्ता दिवस मनाया। आरडीसीआईएस में कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) एसके कर ने गुणवत्ता ध्वज फहराया। उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसवशिष्ठ भी थे। सीईटी में कार्यपालक निदेशक (सीईटी) एसके वर्मा ने गुणवत्ता ध्वज फहराया। उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी) टी घोष भी थे।
सीईटी टीम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने अपना विजन, अनुभव साझा किया। गुणवत्ता के मूल मंत्र पर जोर दिया। कहा कि हमें गुणवत्ता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इसे अपनी आदत बनानी चाहिए। उन्होंने हाल के दिनों में विभिन्न संयंत्रों की विभिन्न मेगा परियोजनाओं के लिए कार्य आदेशों के सफल प्लेसमेंट पर टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
श्री कर ने आरडीसीआईएस और एसएसओ के सभी कर्मचारियों को गुणवत्ता शपथ भी दिलाई। उन्होंने जापानी उद्योग का उदाहरण दिया, जो गुणवत्ता में सुधार के अवसर का लाभ उठा सकता है। उन्होंने निम्न कार्बन स्टील के संदर्भ में बायो चार, हाइड्रोजन आधारित डीआरआई और संबद्ध स्टील निर्माण के उपयोग का भी उल्लेख किया।
आरएस प्रसाद और सुश्री प्रियंका परमेश्वरन ने सीईटी में सभी कर्मचारियों को क्रमशः हिन्दी और अंग्रेजी में गुणवत्ता शपथ दिलाई। गुणवत्ता प्रश्नोत्तरी और गुणवत्ता भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो पहले आरडीसीआईएस और एसएसओ के कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए थे।
भाषण प्रतियोगिता का विषय “गुणवत्ता: अनुपालन से प्रदर्शन तक” था। कार्यक्रम का समन्वयन जीएम (पीसी) राजीव बसकियार ने किया। सीईटी में कार्यक्रम का आयोजन जीएम (सीईटी) अभय कुमार ने श्री घोष के मार्गदर्शन में टीम-सीईटी और प्रशासन विभाग की मदद से किया था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX