वोटर आईकार्ड के बगैर भी 13 नवंबर को दे सकेंगे वोट, जाने कैसे

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • बस मतदाता सूची में नाम रहना ज़रूरी
  • वोट देने के लिए ये 12 डॉक्यूमेंट जरूरी

रांची। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है। इसे लेकर सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर इनफार्मेशन स्लीप का वितरण कर रहे हैं। इस पर्ची पर मतदान स्थल, मतदान की तिथि व समय आदि का उल्लेख है, ताकि 13 नवंबर को मतदाताओं को बूथ पर जाने के पश्चात उन्हें वोट डालने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्‍यवासियों से 13 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि किसी कारणवश अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईकार्ड नहीं है, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी वे मतदान कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निम्न 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

ये वैकल्पिक दस्तावेज

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/ सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
  • बैंक/डाकघर द्वारा जारी फ़ोटो युक्त पासबुक
  • पैन कार्ड
  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
  • सांसद,विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र,
  • आधार कार्ड
  • दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

यहां डाले जाएंगे वोट

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *