- पुलिस को सौंपा, आधार कार्ड लेकर 15 लोगों को मिला जिम्मा
विवेक चौबे
गढ़वा। गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र से होकर अवैध रूप से पशु तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 20 मवेशी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घटना शनिवार रात की है। जब्त मवेशियों में 19 बैल व एक गाय शामिल है।
ग्रामीणों ने देखा कि लगभग रात करीब 10 बजे सरकोनी वनरोपण की ओर से बहुत संख्या में मवेशी को दो चार लोग लेकर जा रहे हैं। रोककर पूछताछ करने पर किसी ने भी कोई सही जवाब नही दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसआई विद्यासागर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी मवेशियों को जब्त कर एक स्थान पर लाकर बंद कर अपने कस्टडी में ले लिए।
मवेशी पकड़ाने की सूचना पाकर कुछ पशु तस्कर मौके पर आकर ग्रामीणों के ऊपर दबाव बनाने लगे, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा मवेशी को नही छोड़ने की बात सुनकर सभी मवेशी छोड़कर फरार हो गए। कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि सभी जब्त मवेशियों को लिखित रूप से 15 लोगों को आधार कार्ड लेकर जिम्मानामा दिया गया है। सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी स्थिति में मवेशियों की बिक्री नही करनी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। जिन 15 लोगों को मवेशियों को जिम्मानामा दिया गया है, उनमें डेमा निवासी विकास राम, सुरेश यादव, प्रदीप राम, अखिलेश राम, मनदीप रजवार, लखन राम को एक-एक बैल दिया गया है। सेमौरा निवासी चनर राम, रामानुज बैठा व अनूप कुमार राम को दो -दो बैल दिये गये हैं। सेमौरा निवासी मीणा देवी को एक गाय दिया गया है।
सरकोनी निवासी राधेश्याम राम व जुगाड़ी पासवान को एक-एक बैल व बिरझु राम और गोवर्धन शर्मा को दो – दो बैल का जिम्मानामा दिया गया है। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पुष्प रंजन, अजय कुमार सिंह, ददुआ जी, संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj