स्कॉर्पियो को मोडिफाइड कर यूपी से बिहार ले जा रहे थे शराब

झारखंड
Spread the love

  • पुलिस ने 1000 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक को पकड़ा

विश्वजीत कुमार रंजन

बंशीधर नगर (गढ़वा)। स्कॉर्पियो को मोडिफाइड कर शराब यूपी से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने 1000 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो वाहन से अवैध विदेशी शराब लेकर विंढमगंज से गढ़वा की तरफ आ रही है। उनके निर्देश पर त्वरित करवाई करते हुए बंशीधर नगर के एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल ने विलासपुर चेक पोस्ट पर जांच करना शुरू किया।

जांच के दौरान विंढमगंज की तरफ से एक स्कार्पियो वाहन तेजी से आया। पुलिस को चेकिंग करते देख स्कार्पियो और उसमें बैठे दो अन्य व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि पुलिस के सशस्त्र बल द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो गाड़ियों को मोडिफाई करके कंटेनर बना कर उसमें विदेशी शराब रखकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार ले जाकर मनमाने दामो पर बेचता है।

पकड़े गये स्कार्पियो की जांच करने पर गाड़ी के बीच सीट के नीचे काट कर मोडिफाई कर नट बोल्ट से कसा हुआ है। नट बोल्ट खुलवाने पर कंटेनर खुल गया। इसमें अवैध विदेशी शराब (आफ्टर डार्क ब्लू, रेयर ग्रेन विस्की 180 एमएल का 450 पीस, ऑफिसर चॉइस 180 एमएल का 610 पीस पाउच) पाया गया)।

पुलिस ने उक्त विदेशी अवैध शराब को स्कार्पियो (नम्बर बीआर 02 पीए 5372) सहित जब्‍त कर लिया है। इस संबंध में नगर उंटारी पुलिस ने कांड (संख्या 225/24) दर्ज कर धारा 224/275/292//111/3(5) बीएनएस एवं उत्पाद अधिनियम 47(ए) के तहत करवाई शुरू कर दी है।

इस दौरान चालक सहित दो अन्य व्यक्ति थाना सोनपुर (छपरा, बिहार) के निवासी पवन कुमार (24वर्ष), रजनीश कुमार ठाकुर (25वर्ष) और कुणाल कुमार(19) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी नगर उंटारी आदित्य कुमार नायक, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार रवि, पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, आरक्षी नितेश कुमार श्रीवास्तव और निकेतन कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj