सुजीत कुमार केसरी
पिठोरिया। मृतक शाहबाज कुरैशी के परिजन पिठोरिया थाना प्रभारी से मिले। उसके हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बीते रविवार को पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ से रविवार को उसका शव बरामद किया गया था।
बाढ़ू गांव से 15 नवंबर को शाहबाज कुरैशी (24), पिता जुबैर कुरैशी लापता था। उसका शव रविवार को मुड़हर पहाड़ से बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए उसके दो नाबालिग दोस्तों की निशानदेही पर पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय ने सशस्त्र बल के जवानों के साथ शव बरामद किया।
दोनों नाबालिग ने रुपए की लालच में हत्या करने की बात स्वीकारी। हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी का नाम भी बताया। सोमवार को मृतक शाहबाज कुरैशी का भाई जावेद कुरैशी के नेतृत्व में परिजनों व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी गौतम राय से भेंट कर मामले का निष्पक्ष जांच करने के साथ इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग की गई।
थाना प्रभारी के द्वारा जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई। परिजनों का कहना है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में तीन के अलावे अन्य भी शामिल हैं। 15 नवंबर दोपहर लगभग 4 बजे मृतक अपने घर से स्कूटी लेकर बुकरु गांव जाने कहकर निकला था। देर शाम घर नहीं लौटने पर मृतक युवक के पिता जुबैर कुरैशी ने शनिवार को पिठोरिया थाना में सनहा दर्ज कराया था।
इस संबध में पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि मृतक शाहबाज के साथ दो युवक थे। दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वे गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछने पर मामले का उद्भेदन हुआ।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX