पीएम मोदी के फोन के बाद शिंदे का तेवर डाउन, जानें पूरा मामला

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर जारी खींचतान पर विराम लग गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फोन ने एकनाथ शिंदे के तेवर को डाउन कर दिया है। शिंदे ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ कर दिया कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। उन्होंने कहा, बीजेपी का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा।

शिंदे ने कहा, ”मैंने मंगलवार को प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई बाधा नहीं है। आप फैसला करें। बीजेपी का फैसला अंतिम है। उन्होंने कहा, एनडीए का नेता कौन है? प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह।

इसलिए, मैंने उन दोनों को फोन किया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है। आप फैसला करें और हम फैसला स्वीकार करेंगे।

मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी”। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में शिंदे ने सबसे पहले भारी समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, इससे पहले ऐसी जीत कभी नहीं हुई थी।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, पिछले 2-4 दिनों से आपने अफवाहें देखी होंगी कि कोई नाराज है। हम नाराज होने वाले लोग नहीं हैं।

एकनाथ शिंदे ने कहा, एमवीए के रुके काम को हमने आगे बढ़ाया। चुनाव में हमारे काम का असर दिखा। शिंदे ने कहा, मैंने अपने आप को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं समझा और आम आदमी बनकर काम किया। मेरे लिए मुख्यमंत्री का मतलब ‘कॉमन मैन’ है।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। पीएम मोदी ने कहा था, मैं हमेशा आपके लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं। शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की भी जमकर तारीफ की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया गया है। साथ ही शिवसेना और एनसीपी नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है।

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया। अब नयी सरकार का सभी को इंतजार है। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी संशय के बीच नयी सरकार की स्थिति स्पष्ट होती नजर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *