सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ …

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • कृष्णा नगर कालोनी से निकाली गयी प्रभातफेरी

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी से 10 नवंबर को सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी। यह गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से शुरू होकर वाहेगुरू वाहेगुरू और बाबा नानक तेरी जय होवे के जयकारे के साथ मेट्रो गली, रातु रोड होते हुए प्यादा टोली चौक पहुंची। यहां उसका मिलन गुरु सिंह सभा, मेन रोड और पिस्का मोड़, गुरुद्वारा की प्रभातफेरि‍यों से हुआ। वहां से तीनों प्रभातफेरी सम्मिलित होकर प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, शास्त्री मार्केट, सर्जना चौक, डेली मार्केट होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड पहुंची। वही अरदास के साथ समाप्त हो गयीं। इसी के साथ ही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के  555वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 1 नवंबर से निकाली जा रही शहर की तमाम प्रभातफेरि‍यों का समापन हो गया।

फेरी में श्रद्धालुओं ने ‘अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजया कौ भले को मंदे …’ और ‘सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ …’  जैसे कई शबदों का गायन किया। रांची शहर के माहौल को नानकमय कर दिया। सभी श्रद्धालुओं ने फेरी के स्वागत में अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने साफ सफाई की। पुष्पवर्षा कर फेरी का स्वागत किया।

सुशीला मार्केट एसोसिएशन, पायल होजियरी, कुंजलाल स्ट्रीट दुकानदार संघ, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा चाय एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया। सभा के मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी और रांची के विधायक सीपी सिंह भी प्रभात फेरी में शामिल हुए। गुरुवाणी का श्रवण किया।

गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि 14 नवंबर को सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य विशेष दीवान सजाया जाएगा। दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर 2 बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा, जिसको लेकर गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 15000 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा मैदान से आरंभ होकर मेट्रो गली, रातू रोड, न्यू मार्केट, किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स और लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में शाम 8 बजे पहुंचकर समाप्त हो जाएगा। इस मौके पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।

फेरी में द्वारका दास मुंजाल, सूंदर दास मिढ़ा, अर्जुन देव मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, मनीष मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, लक्ष्मण दास मिढ़ा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, पाली मुंजाल, सुरेश मिढा, हरीश मिढा, राजेंद्र मक्कड़, अनूप गिरधर, लेखराज अरोड़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, राजकुमार सुखीजा, जुगल किशोर मिढ़ा, जोगिन्दर गाबा, बिनोद सुखीजा, बसंत काठपाल, पवनजीत सिंह खत्री, रमेश तेहरी, हरविंदर सिंह, लक्ष्मण दास सरदाना, कमल मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, जोगिन्दर सिंह मिढ़ा, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा, उमेश मुंजाल, सुरजीत मुंजाल, मनीष मल्होत्रा, सूरज झंडई शामिल हुए।

इसके अतिरिक्‍त करण अरोड़ा, गौरव मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, अमन डाबरा, पियूष मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, प्रताप तलेजा, सोनू खुराना, कमल तलेजा, जीतू अरोड़ा, रिक्की मिढ़ा, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, दुर्गी देवी मिढ़ा, बिमला मिढ़ा, चांद नागपाल, तीर्थी काठपालिया, बंसी मल्होत्रा, गोविन्द कौर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबीता पपनेजा, रजनी तेहरी, रवि नागपाल, पायल मल्होत्रा, खुशबू मिढ़ा, रानी तलेजा, उषा झंडई, नीतू किंगर, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, ममता सरदाना, जसवीर मुंजाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *