Jharkhand: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, कोयल नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, सुबह होगी तलाश

झारखंड
Spread the love

गढ़वा। गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव से दुखद खबर आ रही है. जहां कोयल नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। इससे छठ की खुशियां मातम में बदल गयीं। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए। इसके बाद से ही तीनों लापता हैं।

वहीं, तीनों बच्चों को डूबता देख उनके साथ आया एक और बच्चा मदद के लिए भागा। उसने परिजनों और गांव वालों को बच्चों के डूबने की सूचना दी। आनन-फानन में परिजनों समेत गांव के लोग नदी के पास पहुंचे। लेकिन, तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।

मौके पर गोताखोरों के नहीं आने के कारण देर शाम तक नदी से किसी का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से पूरे गांव में दुख का माहौल है।

देर शाम तक बच्चों के परिजन और गांव वाले नदी में बच्चों की तलाश करते रहे। वहीं खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस की ओर से भी बच्चों की तलाश की गई। लेकिन, तमाम कोशिशों के बाद भी नदी में बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।

वहीं, घटना को लेकर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि, गोताखोर को लाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन रात होने के चलते नदी में उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब नदी में तीनों बच्चों की तलाश शुक्रवार को सुबह की जाएगी।

डूबने वाले में मोरवे गांव निवासी नसीम खलीफा की बेटी नाजिश प्रवीण, अमर चंद्रवंशी का बेटा अमन चंद्रवंशी और संजय चंद्रवंशी के बेटे पीयूष चंद्रवंशी के नाम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक साइकिल पर सवार होकर दोपहर करीब एक बजे निकले थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में उन्हें एक और बच्चा मिला था। बाद में उसी ने परिजनों और गांववालों के बच्चों को डूबने की जानकारी दी।