कानपुर। दुखद खबर कानपुर से आई है, जहां दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयीं। काकादेव इलाके मे एक कारोबारी, उनकी पत्नी और उनके नौकरानी की घर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि काकादेव थाना क्षेत्र के पांडु नगर में स्थित घर में बने लकड़ी के मंदिर में सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिवार ने देर रात पूजा-अर्चना की और उसके बाद घर के मंदिर में दीया जलाया गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य कानपुर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया, “जब आग लगी उस समय कारोबारी संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी (कनिका दासानी) और नौकरानी (छबी चौहान) घर में सो रहे थे। वे भाग नहीं पाए।”
श्री त्रिपाठी ने बताया, “सूचना मिलने पर स्थानीय अधिकारी और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और तीनों को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
उन्होंने बताया कि घर में लगी आग को दमकल वाहनों की मदद से बुझा दिया गया है। डीसीपी त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।