जेएसएसपीएस में बैठक, प्रदर्शन-सुविधा सहित कई मुद्दों पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

  • कैडेट्स के अभिभावक, प्रशिक्षक और प्रबंधन के लोग रहे उपस्थित

रांची। खेलगांव के टाना भगत हॉल में जेएसएसपीएस में रह रहे खिलाड़ियों के अभिभावक के साथ प्रशिक्षकों और स्कूल शिक्षकों के साथ एक बैठक 30 नवंबर को हुई। इसमें खिलाड़ियों की शैक्षणिक और खेल से संबंधित विषयों एवं उनके प्रदर्शन के पर विवरणी प्रस्तुत की गई। खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन, हॉस्टल एवं अन्य सुविधाओं, आगे बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ स्कूल के प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर जेएसएसपीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश कुमार राठौर ने अकादमी के सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों के अनुशासन पर अपनी बात रखी। बैठक में खिलाड़ियों के अविभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बैठक में जेएसएसपीएस के अन्य अधिकारियों द्वारा भी अविभावकों को संबोधित किया गया। अकादमी के सभी दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया। आगे की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया गया। अकादमी की सुविधाओं पर अविभावकों से भी विचार लिया गया। अकादमी में सुधार पर सुझाव लिए गए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX