अपने फेयरवेल पर भावुक हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, ट्रोल करने वालों के लिए कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर्ड हो रहे हैं। शुक्रवार को उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीजेआई ने अपने परिवार, माता-पिता, निजी जिंदगी के साथ ही करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर कीं और अपने अनुभव भी सुनाए।

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, ‘हम जज के रूप में जटिल विषयों पर निर्णय देते हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे फैसलों का आम नागरिकों की जिंदगी पर क्या असर होता है।’

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि उनके कंधे आलोचनाओं को स्वीकारने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में, उन्होंने हंसते हुए कहा, “शायद मैं सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला व्यक्ति हूं। लेकिन मुझे यह चिंता है कि सोमवार से क्या होगा? जो लोग मुझे ट्रोल करते थे, वो बेरोजगार हो जाएंगे।

मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक ज्ञान के सामने उजागर किया है और जब आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद को आलोचनाओं के लिए खोल देते हैं। खासकर आज के सोशल मीडिया युग में। लेकिन मेरे कंधे हर तरह की आलोचना को स्वीकारने के लिए मजबूत हैं।”

मुख्य न्यायाधीश ने उर्दू शायर बशीर बद्र की एक शायरी उद्धृत की, “मखालिफत से मेरी शख्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूं।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें बड़ी मात्रा में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि सुधारों में उनकी प्रतिबद्धता पारदर्शिता थी। उन्होंने कहा, “धूप सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है।”

अपने कार्यकाल के इस आखिरी दिन, उन्होंने अपनी न्यायिक यात्रा के लिए कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भावनात्मक संबोधन दिया। अपने सहकर्मियों और कानूनी समुदाय से घिरे चंद्रचूड़ ने अपनी व्यक्तिगत अनुभवों और प्रशंसा को साझा किया।

उन्होंने उन लोगों से माफी भी मांगी, जिन्हें अनजाने में उनकी किसी बात से ठेस पहुंची हो। उन्होंने कहा, “कल शाम, जब मेरे रजिस्ट्रार न्यायिक ने मुझसे पूछा कि समारोह का समय कब रखा जाए, तो मुझे बताया गया कि इसे दोपहर 2 बजे रखा जा सकता है, ताकि कई मामलों का निपटारा किया जा सके।

मैंने सोचा, क्या इस अदालत में शुक्रवार दोपहर 2 बजे कोई होगा,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा। “या फिर मैं खुद को स्क्रीन पर देखूंगा?” न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने भारतीय न्यायपालिका की परंपराओं के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि एक युवा वकील के रूप में उन्होंने तर्कों की कला देखी और अदालत में काम करने के महत्वपूर्ण गुर सीखे।

उन्होंने कहा, “हम यहां तीर्थयात्री की तरह काम करने के लिए हैं, और हमारा कार्य किसी भी मामले की दिशा तय कर सकता है। इस अदालत को महान न्यायाधीशों ने सजाया है और अपनी विरासत यहां छोड़ी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *