झारखंड में वोटिंग के दिन छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया सीसीएल ने

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटिंग के दिन कर तरह के कर्मियों वेतन के साथ छुट्टी देने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है। इसे लेकर सीसीएल ने 12 नवंबर, 2024 को आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि आयोग के निर्देशों और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद 13 और 20 नवंबर, 2024 को होने वाले झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मतदान तिथि के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि संबंधित मतदान तिथि को सीसीएल मुख्यालय के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय / इकाई / प्रतिष्ठान में अवकाश होगा, ताकि सभी कर्मी एवं ठेका श्रमिक मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

आदेश में कहा गया है कि जो भी कर्मी, आवश्यक एवं आपातकालीन कार्यों में योगदान देते हैं और जिन्हें उनके कार्यक्षेत्र में आना अनिवार्य होगा। उन सभी कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। ऐसे कर्मी, यदि आवश्यक हो तो अलग से 30 दिनों के समयावधि के अंदर 1 अतिरिक्त छुट्टी (विशेष छुट्टी के रूप में) ले सकते हैं। सभी कर्मियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX