चिकित्सा पाठ्यक्रमों में तंबाकू नियंत्रण के विषय को सम्मिलित करने पर मंथन

झारखंड
Spread the love

  • देवीपुर एम्स में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

संजय यादव

देवघर। देवीपुर एम्स में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित चिकित्सा पाठ्यक्रम के विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को हुआ। निदेशक प्रो. (डॉ.) सौरव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में एम्‍स तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप को रोकने के लिए चिकित्सा संस्थानों की भागीदारी पर काम कर रहा है। इस परियोजना के तहत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में तंबाकू के नियंत्रण के विषय का समावेश करने के लिए देशभर से आए विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

कार्यशाला में विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि निदेशक (एम्स, बीबीनगर, हैदराबाद) प्रो. (डॉ) विकास भाटिया ने भाग लिया। एनएमसी के पूर्व सदस्य और पटना स्थित आईजीआईएमएस के प्रसिद्ध शिशु शल्य चिकित्सक प्रो. (डॉ) विजयेंद्र कुमार एवं डॉ निधि प्रसाद सहित पीएमसीएच, पटना से विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) दिलीप कुमार ने कई बिंदुओ पर सुझाव दिए।

कार्यक्रम में परिचयात्मक सत्र, इंटरेक्टिव समूह गतिविधियां और प्रस्तुतियां शामिल थीं, जो सभी स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण में तंबाकू नियंत्रण शिक्षा को शामिल करने पर केंद्रित थीं। स्वास्थ्य देखभाल पाठ्यक्रम के भीतर तंबाकू शिक्षा की वर्तमान स्थिति का आकलन और एकीकरण के अवसरों की पहचान की समीक्षा और परिचर्चा की गई। ‘स्नातक स्वास्थ्य देखभाल पाठ्यक्रम’ छात्रों के लिए तंबाकू नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक संरचित पाठ्यक्रम की रूपरेखा विकसित करने के लिए प्रारूप का गठन किया गया।

अन्य विशेषज्ञों के तौर पर प्रो. (डॉ) शिवशेखर दत्ता, अगरतला, प्रो. (डॉ)  जरीना बेगम, जमशेदपुर, डॉ. प्रज्ञान दास, जमशेदपुर, सहित एम्स देवघर के चिकित्सा- शिक्षाविद् विशेषज्ञ के तौर पर प्रोफेसर (डॉ) प्रतिमा गुप्ता, एकेडमिक डीन प्रो. (डॉ)  हरमिंदर सिंह, एम्स नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ) वसंता कल्याणी, पारिवारिक एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. (डॉ) जी जाह्नवी सहित कई विशेषज्ञों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डॉ. बिजीत बिस्वास ने किया। इस अवसर पर डॉ शांतनु नाथ, डॉ अरशद अयूब,  डॉ सुदीप भट्टाचार्य, डॉ विनायग्यामूर्ति वेणुगोपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX