रांची। वाईवीसी ओखरगढ़ा की टीम ने बारह पड़हा नगड़ी सोहराई जतरा समिति द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया। नगड़ी जतरा मैदान में खेले गए फाइनल मैच में उसने लिमिटेड एफसी रांची की टीम को 2-0 से पराजित कर दिया।
खेल के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 35वें मिनट में ओखरगढ़ा का मुसा ने पहला गोल दागा। वहीं, 42वें मिनट में दूसरा गोल सुमित उरांव ने किया। विजेता टीम वाईवीसी ओखरगढ़ा को 50 हजार रुपये नकद और ट्राफी व उपविजेता लिमिटेड एफसी रांची की टीम को 30 हजार रुपये नकद व ट्राफी दिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बेला प्रसाद, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, अध्यक्ष छोटू टोप्पो, जमील अख्तर, अईनुल हक अंसारी, संजर खान ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया।
तीसरे और चौथे स्थान पर रहे बोड़ेया व बुकरु की टीम को 6-6 हजार देकर पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच से पूर्व स्टार वरियर्स चरदी और एफसी नगड़ी की बालिकाओं का नुमाइशी मैच हुआ। इसमें स्टार वरियर्स ने 2-0 से नगड़ी की टीम को पराजित किया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक अमृत टोप्पो, अध्यक्ष छोटू टोप्पो, सचिव बिट्टू तिर्की, कोषाध्यक्ष अमर टोप्पो, विकास टोप्पो, अजय टोप्पो, अशोक गाड़ी, दिगम्बर उरांव, मुन्ना टोप्पो, आशिष टोप्पो आदि की सक्रिय भूमिका रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj