बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौबे ने चलाया जनसंपर्क अभियान

झारखंड राजनीति
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा। भवनाथपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक उम्मीदवार पंकज चौबे ने शुक्रवार को विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंकज चौबे ने कहा कि भवनाथपुर की जनता सिर्फ दो लोगों को ही चुनते आ रही है एक भानु प्रताप शाही और दूसरा अनंत प्रताप देव, लेकिन अब समय आ चुका है इन दो लोगों की मोह माया से अलग हटकर तीसरे लोग को मौका देने का। भानु प्रताप शाही और अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता को ठगने का काम किया हैं।

वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही तीन बार से विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया। बस जनता को हिंदू मुस्लिम कर लड़ने का काम करते हैं। इस बार जनता इनको नाकार चुकी है और परिवर्तन होना तय है। यदि इस बार भवनाथपुर की जनता मौका देती है तो विकास किसे कहा जाता है मैं करके दिखाऊंगा। तुलसी दामर माइंस डेढ़ दशक से बंद पड़ा है, लेकिन वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही ने इसे चालू कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

श्री चौबे ने कहा कि यदि पूर्व के जनप्रतिनिधि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास करते तो आज इन्हें वोट मांगने कि जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि जनता इन्हें सर आंखों पर बैठा कर रखती। जनसंपर्क के दौरान उन्‍होंने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर कई समर्थक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj