उपायुक्त की मौजूदगी में डाले गए 1 हजार वोट, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

  • राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपएटी मशीनों का मॉकपॉल

संजय यादव

देवघर। झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 के सफल संचालन को लेकर शनिवार को कुमैठा स्थित डिस्पैच सेंटर में चल रहे मॉकपॉल प्रक्रिया का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने किया। उपायुक्‍त ने संबंधित अधिकारियों एवं ईसीआई के इंजीनियर को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये।

ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेंडेमाईजेशन के माध्यम से चिन्हित इवीएम मशीनों की कमिशिनिंग प्रक्रिया के उपरांत मॉकपॉल की प्रक्रिया की जाती है। इसके अतिरिक्‍त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा रेंडमली चिह्नित की गई। पांच प्रतिशत मशीनों में मॉकपोल किया गया।

सभी अभ्यर्थियों एवं नोटा के बटन दबाकर एक हजार वोट डाले गए। डाले गये वोटों की संख्या का मिलान वीवीपीएटी पर्ची से की गई। जिस अभ्यर्थी को जितने वोट डाले गये, उसकी उतनी ही पर्ची निकली है। मॉकपोल उपरांत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सीआरसी कर इन मशीनों को फिर से सील कर रखा गया है।

मौके पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX