डॉ लाल चंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान का प्रशिक्षण शिविर शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। डॉ लाल चंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान के तत्वावधान में 33वां एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल एवं मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल, संस्थान के अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया ने संयुक्त रूप से गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर बहुत ही कारगर विधि है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी एक्यूप्रेशर के बारे में तन्मयता से सीखकर अपने परिवार एवं समाज की सेवा करें।।

संस्थान के अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया ने कहा कि एक्यूप्रेशर को वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली बनाने के क्रम में संस्थान का यह 33वां प्रशिक्षण शिविर है। अभी तक 750 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एक्युप्रेशर रत्न डॉ संतोष झा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में लगभग 25 प्रशिक्षणार्थी एक्यूप्रेशर का बेसिक ज्ञान अर्जन कर रहे हैं।

मौके पर संस्थान के ओम प्रकाश अग्रवाल, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार पाड़िया, किशन शर्मा, गिरीश गोकुलका, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ दीपक कुमार, बिनोद कुमार, निखिलेश कुमार, सत्य प्रिया, अरविंद कुमार दुबे, अजीत कुमार प्रसाद, सरोज सिंह कुशवाहा, बिमल कुमार जैन, अभिषेक गाडोदिया, डॉ प्रतिमा सिन्‍हा, रेखा देवी, नीलू जैन, मीरा कुजूर, संतोष खेतान, रीना सुरेखा, सरिता कुमारी, चंद्रकला पाड़िया, डोली वर्मा, नूपुर कुमारी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj