सीसीएल कैंपस का सबसे स्वच्छ विभाग हर माह होगा पुरस्कृत : सीएमडी

झारखंड
Spread the love

  • स्वच्छता ही सेवा के तहत मुख्यालय परिसर की हुई सफाई
  • स्वच्छता मित्रों के लिए वित्तीय सहायता जागरुकता शिविर लगा

रांची। सीसीएल मुख्यालय परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए #स्वच्छताहीसेवा पहल के तहत 1 अक्‍टूबर को व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने इस अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान सीएमडी ने घोषणा की कि सीसीएल कैंपस के सबसे स्‍वच्‍छ विभाग को हर महीने पुरस्‍कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी) हरीश दुहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार और अन्य वरीय अधिकारी  उपस्थित थे। इस अभियान में बड़ी संख्या में सीसीएल के स्वच्छता मित्र एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी को सफाई की भावना अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ज्ञात हो कि‍ सफाई अभियान में कचरा हटाना, सामान्य क्षेत्रों की सफाई करना और उचित अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को सुनिश्चित करना शामिल है। उपस्थित सभी ने सीसीएल मुख्यालय को स्वच्छ और अधिक सुखद स्थान बनाने के लिए श्रमदान किया।

सीएमडी ने सभी स्वच्छता मित्रों का अभिनंदन करते हुए सफाई को हर व्यक्ति के लिए एक मूलभूत जिम्मेदारी के रूप में बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ वातावरण ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य में योगदान देता है, बल्कि स्वच्छ परिवेश सामुदायिक गर्व की भावना को भी बढ़ाता है।

सीएमडी ने कहा कि सीसीएल कैंपस के सबसे स्वच्छ विभाग को प्रत्येक महीने पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता विभाग निर्धारण के लिए कंपनी के महिला कर्मियों की एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विजेता विभाग तय किया जाएगा। कमेटी की सभी महिला सदस्य गैर अधिकारी होंगी।

इसी अभियान अंतर्गत स्वच्छता मित्रों के लिए एक वित्तीय सहायता जागरुकता शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें उन्हें वित्तीय प्रबंधन (बचत करना, ऋण लेना) एवं अन्य पहलुओं से अवगत कराया गया। सभी को साइबर ठगी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj