- बीआईटी मेसरा लालपुर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन
रांची। बीआईटी मेसरा लालपुर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन 19 अक्टूबर को किया गया। इसमें पुणे की संस्थान एम डॉक्स में प्रबंधक के रूप में कार्यरत बीआईटी की पूर्ववर्ती छात्रा श्रीमती ऋचा जायसवाल वक्ता के तौर पर मौजूद थीं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को अपने अनुभव बहुत ही सहजता से बतायाए।
श्रीमती जायसवाल ने नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए जेनटिव एमआई विकसित परिदृश्य पर गहरी जानकारी छात्रों के बीच रखी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने विषय के प्रति जिज्ञासु बनने की बात कही।
कार्यक्रम में उपस्थित बीआईटी के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार ने इस प्रकार के शैक्षणिक व्याख्यान आयोजित करने के लिए डॉ अमृता प्रियम, और डॉ संजय कुमार को बधाई दी। कार्यक्रम से भविष्य में छात्रों को मिलने वाले फायदे के बारे में बताया।
आयोजन में डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, डॉ उमेश प्रशाद, शुभाशीष रॉय, डॉ चिन्तापल्ली, डॉ एनके सिंह, डॉ कुंतल मुखर्जी, मनोज गिरी, डॉ वीके शर्मा, सुनील उरांव सहित कार्यक्रम समन्यक सुश्री स्नेहा, निविकार ने भाग लिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj