बानापीड़ी को दूसरा स्थान
तीसरे स्थान पर रही इटकी
रातू। प्रखंड अंजुमन कमेटी समाज के बच्चे-बच्चियों को शिक्षित और प्रतियोगी बनाने की लगातार कोशिश कर रही है। पदधारियों की पहल पर फुटकलटोली स्थित कार्यालय सभागार में हादिया मकतब ऑर्गेनाइजेशन की ओर से “मेरे नबी” विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें 12 मकतब की एक-एक बच्चियों ने हिस्सा लिया।
पांच राउंड चली क्विज में बीजूपाड़ा स्थित साहिबा शाहीन फातिमतुज जहरा, टांगर की मारिया सदफ ने बाजी मारी। वहीं, मकतब-ए-खलील इस्लाम नगर बानापीड़ी की रुकैया सफी दूसरे व हिदायतुल इस्लाम सुलतान नगर, इटकी की बच्चियां तीसरे स्थान पर रहीं।
इन्होंने निभायी भूमिका
मौलाना अंसार नदवी खतीब मदीना मस्जिद इटकी, मौलाना तबरेज बुखारी, अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी, सचिव अनीसुर्रहमान, बसीरुल हक, आफताब आलम, मो आकिब, मो आरिफ, अब्दुल हकीम व कमेटी के अन्य सदस्यों की खास भूमिका रही।
इन्होंने सदफ, सफी और इटकी की बच्चियों को क्रमश तीन, दो व एक हजार नकद और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। वहीं, प्रतियोगिता में शामिल अन्य नौ बच्चियों को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।