यूपीएस की कमियां दूर होने तक संघर्ष जारी रखने का वादा

झारखंड
Spread the love

  • झंडा छाप पर मुहर लगा कर ईसीआरकेयू को जीत दिलाने की अपील

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के केन्द्रीय पदधारी और सक्रिय सदस्यों ने गुरुवार को धनबाद कंट्रोल कार्यालय में “रेलकर्मियों से संपर्क अभियान” के दौरान विभिन्न सेक्शनों के कर्मचारियों से मुलाकात की। मौके पर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि यूनियन ने रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान करने का निरंतर प्रयास किया है। स्थानीय धनबाद में ही नहीं, मंडल के किसी भी संभाग में रेलकर्मियों की मुसीबत में ईसीआरकेयू के सदस्यों ने सहयोग किया है।

रेलकर्मियों के निरंतर संघर्ष और आंदोलन और एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व के बल पर एनपीएस के बदले यूपीएस लाया गया है। यह मात्र एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य ओपीएस की प्राप्ति करना ही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूपीएस की जो भी कमियां-खामियां हैं, उसका भी जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा।

कुछ रेलकर्मियों ने टीएल एसी कर्मचारियों को विद्युत सामान्य के अन्तर्गत लाए जाने की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर अपनी व्यथा रखी। मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि इस मामले पर ईसीआरकेयू की नजर है। यह अंतिम चरण में है। बहुत जल्द यह प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। उन्होंने सभी से झंडा छाप पर मुहर लगा कर ईसीआरकेयू को विजय दिलाकर एक मजबूत संगठन बनाने का आह्वान किया।

यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास में बताया कि इसके पूर्व मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश और एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा का कंट्रोल कार्यालय पहुंचने पर सक्रिय सदस्यों ने स्वागत किया। प्रतिनिधियों ने कंट्रोल कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न सेक्शनों में रेलकर्मियों से मुलाकात की। एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी रखी।

इस अभियान में केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, राजेश कुमार,वीडी सिंह, सरयू प्रसाद, सुदर्शन, आरके सिंह, एनके खवास, आशीष हलदार, फूलकंवर, राघवेंद्र, रंजीत यादव, सोनु, मुकेश तिवारी, संतोष कुमार, संजीव कुमार, उपेन्द्र यादव, उत्तम भट्टाचार्य, रि‍तु कुमारी, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, सुमेश कुमार, संदीप मुखर्जी, पीके सिंह, अभिजित कुमार, एमके सिंह, रजत अग्रवाल, बीबी कुमार, शम्भू कुमार, सिंटू सहित कई रेलकर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj