29 अक्टूबर को 1.20 लाख वालंटियर को ऑनलाईन दी जाएगी ट्रेनिंग

झारखंड
Spread the love

  • मतदान केंद्रों की साफ सफाई का रखें ध्यान : के. रवि कुमार

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन में स्कूलों के वालंटियर द्वारा दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के सहयोग हेतु बेहतर कार्य हुआ था। विधानसभा निर्वाचन 2024 में उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता अपेक्षित है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 29 अक्टूबर को ऑनलाईन माध्यम से सभी वालंटियर को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान पूरे राज्य से लगभग 1 लाख 20 हजार वालेंटियर को बूथ पर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वह गुरुवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से स्कूली शिक्षा के पदाधिकारियों एवं राज्य के  प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के सेक्रेट्री एवं प्रिंसिपल के साथ बैठक कर रहे थे।

श्री कुमार ने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इस बात का प्रमाणपत्र ले लें कि उनके अधिकार क्षेत्र के विद्यालयों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता हेतु कार्य करा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं, मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बलों को इससे संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी की जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ हीं स्कूलों में रनिंग वाटर, शौचालय , रैंप, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित ऑनलाइन माध्यम से स्कूली शिक्षा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj