उमर अब्दुल्ला चुने गए विधायक दल के नेता, जानें आगे

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू कश्मीर। बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां चुनावी नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की शानदार जीत के बाद आगे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को पार्टी ने सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया है।

पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया।’  उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार को चुनाव पूर्व गठबंधन के साझेदारों की बैठक होगी।

इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपना नेता चुनने के लिए पार्टी के मुख्यालय नवा-ए-सुबह में बैठक की। विधायक दल का नेता ही संभवत: मुख्यमंत्री होगा।

बता दें कि, नेशनल कांफ्रेंस ने हाल में संपन्न चुनाव में 42, जबकि उसके गठबंधन साझेदारों कांग्रेस ने छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है। इस तरह 95 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है। विधायकों की बैठक पार्टी के अध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई थी।

इस बीच 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस जॉइन कर ली। अब उसके पास 46 विधायक हो गए हैं, जो बहुमत का आंकड़ा है। यानी अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहे, तो वह अपने दम पर सरकार बना सकती है। लेकिन एनसी ने कहा कि कांग्रेस के साथ उसका गठबंधन जारी रहेगा। जो निर्दलीय विधायक एनसी में शामिल हुए हैं वे हैं- प्यारेलाल, सतीश शर्मा, चौधरी अकरम सुरनकोटे और रामेश्वर सिंह।