एनएसएस ने स्वच्छता जागरुकता रैली एवं स्वच्छता ड्राइव किया आयोजित

झारखंड
Spread the love

स्वच्छता ही सेवा को आत्मसात कर स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान दें युवा : डॉ ब्रजेश

स्वच्छता अभियान में लगातार सक्रिय रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें : रौशन कुमार

रांची। माई भारत एवं रांची विश्विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मान सरोवर (बड़ा तालाब) के परिसर में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संकल्प सभा, स्वच्छता जागरुकता रैली एवं स्वच्छता ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया। आरयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने इसकी अध्यक्षता की।

इस अवसर पर आरयू के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को आत्मसात कर स्वच्छ भारत के निर्माण में युवा योगदान दें। महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था, उसे साकार करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लें कि ना गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे। सघन जागरुकता अभियान चलाएंगे।

माई भारत, रांची जिला के युवा अधिकारी रोशन कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में लगातार सक्रिय रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें। स्वच्छता ही सेवा अभियान का आज समापन हो रहा है, लेकिन हमें इस अभियान को अपने स्तर पर चलाने की जरूरत है।

रांची के मान सरोवर से स्वच्छता जागरुकता रैली का शुभारंभ किया गया। यह सेवा सदन, लेक रोड़, मारवाड़ी कॉलेज एवं अपर बाजार होते हुए पुनः मान सरोवर परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान माई भारत एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, क्लीन रांची- ग्रीन रांची, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच पन्नी पॉलीथिन, बापू का संदेश, स्वच्छ सुंदर अपना देश आदि नारे लगाए थे।

रैली का नेतृव एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंचल लकड़ा, विवेकानंद यूथक्वेक के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल एवं रुपाली यादव ने संयुक्त रूप से किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर मान सरोवर की सीढ़ियों पर बिखरे कचरे की एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सफाई की। एकत्रित कचड़े को नगर निगम कचड़े के वाहन को सौंपा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर, पुरषोत्तम, क्षणिका, स्वेता, रिकेष, अतुल, अंजली, प्रीति, अजहर, कनिष्क, अमित, आरती, नैन्सी, लवली, आकाश, रवि, उदय शंकर आदि का योगदान रहा।

कार्यक्रम में रांची विश्विद्यालय के रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, निर्मला कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, विश्विद्यालय हिंदी, अंग्रेजी, भूगर्भ शास्त्र, वनस्पति शास्त्र के लगभग 300 से ज्यादा एनएसएस एवं माई भारत के स्वयंसेवक शामिल रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj